भोपाल। मध्यप्रदेश में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी पीईबी जल्द ही शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित करने जा रहा है। उम्मीद है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में परीक्षाएं आयोजित होंगी जो लगभग 20 दिन तक चलेंगी। प्राथमिक शिक्षकों के 19000 पदों के लिए भर्ती की यह परीक्षा आयोजित की जा रही है।
बोर्ड को उम्मीद है कि इस परीक्षा में लगभग साढ़े छह लाख उम्मीदवार शामिल होंगे। शिक्षा विभाग के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा में सफल होने वाले शिक्षकों को विभाग नियुक्ति के लिए की जाने वाली काउंसलिंग में शामिल करेगा। यह परीक्षा पूरी तरह ऑनलाइन होगी और इस परीक्षा के लिए मिले आवेदनों के आधार पर ही परीक्षा का कार्यक्रम तैयार किया गया है जिसे जल्द ही आधिकारिक तौर पर भी घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा पिछली शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को नौकरी नहीं मिली जिसके कारण इस परीक्षा से लोगों का रुझान कम हुआ है और इसलिए इस बार आवेदनों की संख्या काफी कम है।
---