रीवा। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम छ: सूत्रीय मांगों का मांग पत्र ज्ञापन रीवा सम्भाग के संयुक्त आयुक्त पी सी शर्मा को सौंपा ज्ञापन में छोटे मझौले एवं बगैर सूची वाले समाचार पत्रों को वर्ष में दो लाख रुपए का विज्ञापन देने , विज्ञापन बिलों के लंबित बिलों का शीघ्र भुगतान कराने , गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मान्यता देकर अधिमान्य पत्रकार की मान्यता देने ,पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करने की मांगे प्रमुख रूप से की गई हैं ।भोपाल में अनिल डोंगरे संपादक के नेतृत्व में होने वाले अनिश्चितकालीन आंदोलन के समर्थन में जो संचालक आयुक्त जनसंपर्क कार्यालय के सामने शुरू किया जा रहा है उसके समर्थन में उक्त ज्ञापन मांग पत्र सौंपा गया है। " alt="" aria-hidden="true" />
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।