अलीराजपुर। जिला आपूर्ति अधिकारी श्सएन मिश्र ने बताया खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार पात्रतापर्ची धारी परिवारों के हितो को दृष्ठिगत रखते हुये माह मार्च 2020 से हितग्राहियों को 3 माह (माह मार्च 20, अप्रेल 20 व मई 2020 ) की राशन सामग्री एक साथ वितरण के निर्देश जारी किये गये है। उन्होंने बताया कि सस्ते दर पर अनाज प्राप्त करने हेतु जिले में 1 लाख 24 हजार 64 परिवार है, जिन्हे 01 मार्च 2020 से 3 माह का एक साथ राशन वितरण करने की सुविधा उपलब्ध होगी जिससे हितग्राही को इन 3 माह में प्रत्येंक माह के लिये राशन दुकान पर नही आना पडे़गा तथा समस्त पात्रतापर्ची परिवारों से आह्वान किया है कि वह 3 माह की सस्ते दर पर अनाज प्राप्त करने हेतु सामग्री भंडारण हेतु बारदाना, राशी एवं परिवहन की व्यवस्था के साथ शासन की इस अतिमहत्वपूर्ण योजना का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु उन्होंने पात्रतापर्ची धारियों से आह्वान किया है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।