भोपाल। ओरिएण्टल कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी के छात्रों द्वारा भोपाल स्मार्ट सिटी का भ्रमण किया गया. इस दौरान छात्रों ने इन्क्यूबेशन सेंटर 'बी-नेस्ट' मे स्टार्ट अप चयन प्रक्रिया के बारे मे जाना, साथ ही छात्रों को भोपाल शहर के यातायात संचालन की तकनीकी बारीकियों से अवगत कराया गया। यह भ्रमण छात्रों को भविष्य मे स्टार्ट अप शुरू करने मे मदद करेगा। इस भ्रमण के दौरान छात्रों ने नवीन तकनीकी अनुप्रयोगों को नज़दीकी से देखा। स्मार्ट सिटी के टीम द्वारा छात्रों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया। उल्लेखनीय है कि विगत कुछ वर्षों में ओरिएंटल और बी-नेस्ट के परस्पर सहयोग से इंजीनियरिंग के छात्र इनोवेशन तथा स्टार्टअप में काफी उत्साह से भाग ले रहे हैं. ओरिएंटल ग्रुप के चैयरमेन प्रवीण ठकराल एवं सी.ई.ओ आर.के.साहनी ने छात्रों एवं फैकल्टी कोऑर्डिनेटर को बधाई दी तथा भविष्य में ऐसी और गतिविधियाँ आयोजित करने का आह्वान किया।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।