नरसिंहपुर। आम नागरिकों को नागरिकों को नगरपालिका से संबधित देय चुकाने के लिए अब कार्यालयों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नही है इस हेतु अब इन देयकों को चुकाने के लिए ई-नगरपालिका सिस्टम का शुभारंभ कर दिया गया है। इस ई-नगरपालिका के अंतर्गत नगरपालिका परिषद नरसिहंपुर में शहर के करदाताओं को विभिन्न करों के भुगतान किये जाने के लिए ऑनलाइन पेमेन्ट डिवाईस का शुभारंभ एचडीएफसी बैंक नरसिंहपुर के सहयोग से निकाय में प्रारंभ किया गया है। जलकर, संपत्तिकर, समेकितकर, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र शुल्क, विवाह प्रमाण पत्र शुल्क, टेन्कर शुल्क, भवन निर्माण अनुज्ञा शुल्क, अनापत्ति प्रमाण पत्र शुल्क आदि का भुगतान अब उपभोक्ता डिजीटल माध्यम से अपने क्रेडिट, डेबिट कार्ड से शुल्क की अदायगी से कर सकेगें। इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक नरसिंहपुर के बैंक मैनेजर अनुराग अग्रवाल एवं अंकुर नेमा डिप्टी मैनेजन द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर के हस्ते ऑनलाइन पेमेन्ट डिवाईस का शुभारंभ कराया गया। शाखा प्रबंधक द्वारा निकाय के अधिकारी, कर्मचारियों, सहायक राजस्व निरीक्षकों को डिवाईस के संचालन आदि का प्रशिक्षण भी दिया गया।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।