नोगांव।नगर पालिका के द्वारा नगर में करवाये जा रहे सड़क, दीवार नाली के गुणवत्ता विहीन व घटिया स्टार के हो रहे हैं। जिसकी जांच करने  पालिका के अधिकारी जांच ही नहीं रहे है। ठेकेदार के वारे न्यारे हो रहें। नगरपालिका परिषद नौगाँव में भ्र्ष्टाचार चरम पर फुटपाथ निर्माण में गुणवत्ता बिहीन कार्य" alt="" aria-hidden="true" />
 को दिया जा रहा अंजाम उपयंत्री धर्मेंद्र चौबे लोकल के निवासी होने का उठा रहे फायदा अपने लोगो को काम दिलाकर करवा रहे घटिया निर्माण फुटपाथ निर्माण पूर्ण होने के पहले काम मे आयी दरारे उपयंत्री और नगरपालिका कुंभकर्णी नीद में ठेकेदार उठा रहा फायदा घटिया हो रहा निर्माण शासन को चूना लगाया जा रहा है।अगर च हैैं के सभी विकास कार्यो की जांच की जाए तो  भारी भ्रटाचार सामने आएगा।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।