मनगवां। नगर परिषद की दुकानों पर विभाग कर्मचारियों की सांठगांठ से दुकानों पर सैलून से कब्जा है जिसकी शिकायत भी लोगों द्वारा की जा चुकी है ।पर कोई कार्यवाही नहीं कि जा रही है।नगर परिषद की 10 छोटी दुकाने मनगवां बाजार के तिराहे पर दुकान माफियाओं द्वारा कब्जा की गई है नगर परिषद के सहयोग से अवैध रूप से संचालित हैं उच्च न्यायालय का हवाला देकर आम जनों के बीच में अफवाह फैलाई गई है किड्स छोटी दुकानों का मामला उच्च न्यायालय में चल रहा है लेकिन सच्चाई है नगर परिषद के अधिकारी अवैध रूप से दुकानों के संचालन में सहयोग कर रहे हैं जबकि इन छोटी दुकानों से यातायात बाधित हो रहा है गांधी विचार मंच के संयोजक रामेश्वर गुप्ता का कहना है नगर परिषद के प्रशासक अनुविभागीय दंडाधिकारी इन द श छोटी दुकानों को हटाकर यातायात सुचारू रूप से चलने का रास्ता खुल जाएगा
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।