सतना। नगर निगम आयुक्त व अन्य अधिकारियों की मिली भगत से जनता के लाखों रुपयों को भ्रस्टाचार की बाली चढ़ाया जा र्ष है। कहीं तालाब, कहीं कचड़े के प्रचार के नाम पर लाखों रुपये की बाली दी जा रही है। नगर निगम में भारी भ्रष्टाचार आयुक्त मूक दर्शक बने हुए हैं अवैध कॉलोनी में सड़क का निर्माण इंजीनियरों द्वारा बिना वर्क ऑर्डर सड़क बनवाई गई। सड़क बन जाने के बाद अब कैसे भुगतान किया जाए इस पर विचार विमर्श चल रहा है । वहीं दूसरी ओर भ्रष्टाचारियों के बीच शहर के तालाबों की सफाई के ऊपर भी लंबा भ्रष्टाचार किया गया है। सफाई कहीं नहीं हो रही है खाली बिल बन रहे हैं । जिस कार्य को करने के लिए 9 लाख रुपए में तालाब साफ करने का ठेका दिया गया । ज्वाला एनजीओ को 48 लाख रुपए का भुगतान किया गया। जो सतना में सिर्फ यह प्रचार कर रहा था गीला कचरा सूखा कचरा अलग अलग किया जाए। वहीं ई टॉयलेट लगाए गए जो ₹5 लाख में एक खरीदा गए जिसे डॉक्टर यादव के घर के सामने ,दो टॉयलेट महामाया होटल के नीचे , दो टॉयलेट टेलीफोन एक्सचेंज के बाहर , स्टेशन रोड पर एक टॉयलेट लगाया गया जिस की सुविधा आज तक किसी ने नहीं ली । यह
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।