भोपाल। नगर निगम भोपाल में सशर्त पदोन्नति देने का रास्ता साफ कर कर्मचारी हित में सरहानीय कार्य शुरू किया गया है । इन सशर्त पदोन्नति मेंनिगम के 3 कार्यपालन यंत्री को पदोन्नत कर अधीक्षण यंत्री एवं 8 प्रभारी उपयंत्रियो को रिटायरमेंट से पूर्व सहायक यंत्री के पद पर पदोन्नत किये जाने का प्रस्ताव तैयार कर MIC के माध्यम से शासन को भेजने की तैयारी पूर्ण कर ली गई है ।
पर इस प्रस्ताव में विडम्बना यह है कि निगम कार्यरत योग्य पदोन्नति के हकदार सहायक य़ंंत्रियो को रिक्त कार्यपालन यंत्री के पद पर पदोन्नत का कोई भी प्रस्ताव शामिल नहीं किया गया जो कहीं न कहीं शंकास्पद स्थिति को अंकित करता है पदोन्नत के योग्य AE को भी सशर्त EE के पद पर पदोन्नत का प्रस्ताव रखना चाहिए था ।
साथ ही अनेकों अन्य तृतीय /चतुर्थ श्रेणी के आवेदन पत्र रिक्त पदो पर पदोन्नति के लिए विचाराधीन है पर निगम प्रशासन ने इन कर्मचारियों को सशर्त पदोन्नति के लिए कोई प्रस्ताव तैयार नहीं किया जो चिन्ताजनक है । मात्र कार्यपालन यंत्री से अधीक्षण यंत्री एवं उपयंत्री को सहायक यंत्री के पद पर पदोन्नत किये जाने के प्रस्ताव और इसमें भी सहायक यंत्री को कार्यपालन यंत्री के पद पर पदोन्नति का प्रस्ताव शामिल नहीं करना कहीं न कहीं भविष्य में विवादास्पद स्थिति निर्मित कर सकता है ??
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।