भोपाल । उप नगर संत हिरदाराम नगर में कल यूएसए से आये फायर फाइटर राजधानी नगर निगम फायर फाइटरों के साथ मिलकर अग्नि सुरक्षा व उसके रोकथाम के लिए अभ्यास करेंगे। प्रदेश में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा को लेकर भोपाल नगर निगम को तैयार किया जा रहा है। जिसके लिए सरकार ने यूएसए से फायर फाइटर आ चुके हैं। सेवासदन नेत्र चिकित्सालय और नगर निगम भोपाल द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा कार्यक्रम आयोजित प्रयासों का ही परिणाम है। यूएसए ओर नगर निगम के फायटर संयुक्त रूप सेअग्नि सुरक्षा और उसके रोकथाम किस तरह बिना किसी जानहानि के काबू में किया जाए। यह अभ्यास काल सुबह 10 बजे से संत हिरदाराम नगर स्थित फायर स्टेशन पर किया जाएगा।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।