भोपाल: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने BJP दफ्तर में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को केसरिया तिलक लगा कर अपना आशीर्वाद दिया. मध्य प्रदेश में दिग्गज नेताओं के बीच वीडी शर्मा अपेक्षाकृत जूनियर हैं. उनकी नियुक्ति के बाद सियासी गलियारों में ये सवाल भी उठे कि वो बड़े नेताओं से कैसे तालमेल बैठाएंगे लेकिन उन्हें आशीर्वाद देने उमा भारती ने खुद BJP दफ्तर में पहुंच कर बड़ा संदेश दिया.
उमा भारती ने इस मौके पर कांग्रेस की कमलनाथ सरकार पर भी निशाना साधा और भरोसा जताया कि वीडी शर्मा उनके अधूरे काम जरूर पूरा करेंगे. उन्होंने वीडी शर्मा को केसरिया तिलक लगाने के बाद कहा, "केसरिया शौर्य का प्रतीक है, मैंने अपने हाथ से चंदन के साथ केसरिया तिलक बनाया है और विष्णु दत्त शर्मा के माथे पर तिलक लगा कर उन्हें आशीर्वाद दिया है". इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनता से किए वादे पूरे नहीं किए हैं और लोगों को ठगा है. उन्होंने मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ने का आरोप लगाया और भोपाल में थाने के बगल में हुए एक कत्ल का जिक्र किया. उमा भारती ने कहा," मेरे पैर में चोट लगी थी नहीं तो मैं वहां जरूर जाती, इन हालात में विष्णु जी से योग्य और कोई नहीं हो सकता था. सरकार को अपने वादे पूरे करने होंगे या कुर्सी छोड़नी पड़ेगी".
MP में राज्यसभा की 3 सीट के लिए BJP और कांग्रेस में खींचतान