गायक अदनान सामी ने कहा है कि नागरिकरता संसोधन कानून उन लोगों के लिए है जो भारत में नागरिकता चाहते हैं, ये भारतीयों के लिए नहीं है। मुस्लिम होने के नाते में भारत में सुरक्षित महसूस करता हूं। यह बात अदनान सामी ने इंडिया आईडियाज कॉन्क्लेव 2020 में शिरकत करने के दौरान कही। अदनान से पूछा गया कि आमिर खान कहते हैं कि वो भारत में सुरक्षित महसूस नहीं करते, क्या आप करते हैं और CAA (नागरिकरता संसोधन कानून) को लेकर आपकी क्या राय है? तो इस पर अदनान ने बताया कि नागरिकरता संसोधन कानून उन लोगों के लिए है जो भारत में नागरिकता चाहते हैं, ये भारतीयों के लिए नहीं है, मुस्लिम होने के नाते में भारत में सुरक्षित महसूस करता हूं।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।