उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राज्यवासियोंको बड़ी सौगात दी है। उन्होंने जिले की एक अरब 13 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। हल्द्वानी शहर की सड़कों की मरम्मत के लिए अलग से 20 करोड़ देने की घोषणा की गई। त्रिवेन्द्र नैनीताल में केन्द्र सरकार के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद हल्द्वानी पहुंचे। वहां उन्होंने विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि सरकार राज्य के विकास के लिये कटिबद्ध है। पिछले 3 साल में केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से विभिन्न विकास योजनाएं संचालित की जा रही हैं। साल 2022 तक प्रत्येक गांव को सड़क से जोड़ने का लक्ष्य है। वहीं सीएम रावत की ओर से 4852.48 लाख रुपए की लागत से निर्मित्त 24 योजनाओं का लोकार्पण किया गया जबकि 6489.43 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 54 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इनमें रामनगर, हल्द्वानी, लालकुआं, भीमताल, हल्द्वानी, नैनीताल, कालाढूंगी और कोटाबाग तहसीलों में सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, पशुपालन, चिकित्सा, कृषि व ग्राम्य विकास विभाग की विभिन्न विकास योजनाएं शामिल हैं।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।