अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि निर्देशक अनुभव सिन्हा ने अपने कलाकारों को उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा कर बिगाड़ दिया है, वहीं न सिर्फ फिल्मोग्राफी में, बल्कि अगर कोई किताब अभिनेत्री के जिंदगी पर आधारित होती है तो वह भी अनुभव सिन्हा के बिना अधूरी है। तापसी ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपनी और सिन्हा की एक तस्वीर साझा की। अभिनेत्री ने निर्देशक के साथ 'मुल्क' और 'थप्पड़' जैसी फिल्मों में काम किया है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।