झारखंड विधानसभा का बजट सत्र पहले दिन ही हंगामे की भेंट चढ़ गया। नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर बाबूलाल मरांडी को बैठाने की मांग को लेकर सदन की कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। बाबूलाल मरांडी को सदन में विपक्ष के नेता का दर्जा नहीं दिया गया। इसके कारण भाजपा विधायक विरंची नारायण के द्वारा हंगामा किया गया। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अगर मरांडी को नेता प्रतिपक्ष दर्जा नहीं मिला तो सदन नहीं चलने दिया जाएगा। भाजपा विधायकों के हंगामे के बाद सत्तापक्ष के विधायक भी थोड़ी देर के लिए वेल में पहुंचे। इसके बाद शोक प्रस्ताव के दौरान पिछले सत्र से लेकर वर्तमान सत्र के बीच दिवंगत आत्माओं को नेताओं ने श्रद्धांजलि दी।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।