किसान कल्याण एवं कृषि विकास, उद्यानिकी तथा खाद्य प्र-संस्करण मंत्री श्री सचिन यादव मंगलवार 25 फरवरी को आगर-मालवा में जय किसान फसल ऋण माफी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे ग्राम चामरदा में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर इंदौर जाएंगे। श्री यादव 26 फरवरी को दोपहर में भोपाल लौटेंगे।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।