किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव 27 फरवरी से एक मार्च तक खरगोन जिले के प्रवास पर रहेंगे। श्री यादव 27 फरवरी को सेगावां में 27.62 लाख की नव-निर्मित गौशाला तथा 35 लाख के नव-निर्मित मिट्टी परीक्षण केन्द्र का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे मंडी प्रांगण में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी दिन धूलकोट में 27.62 लाख की नव-निर्मित गौशाला का लोकार्पण करने के बाद श्री यादव ग्राम भगवानपुरा में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मंत्री श्री यादव 28 फरवरी को ग्राम झिरन्या में जय किसान फसल ऋण माफी कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे 29 फरवरी और एक मार्च को बोरावां में आमजन से भेंट करने के बाद कसरावद में निमाड़ मिर्ची महोत्सव में शामिल होंगे। वे एक मार्च को रात में इंदौर जाएंगे।