नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धनसिंह 23 फरवरी को आगर-मालवा में विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री सिंह 23 फरवरी को शाम 7 बजे आगर-मालवा से राघौगढ़ जायेंगे। रात्रि विश्राम राधौगढ़ में करेंगे।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।