नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हर्ष यादव ने मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के ऑनलाइन आवेदन पोर्टल/वेबसाइट (www.cmsolarpump.mp.gov.in) का शुभांरभ किया। प्रदेश के किसान अब पोर्टल पर अपनी आवश्यकता के अनुरूप सोलर पंप का चयन कर आवेदन कर सकेंगे। हितग्राही पोर्टल के जरिये ही आवेदन और अंश राशि जमा करा सकेंगे। इससे किसानों को अनावश्यक परेशान नहीं होना पड़ेगा।
सोलर पंप योजना में किसान को पंजीयन के समय 5 हजार रूपये जमा करने होंगे। शेष राशि सर्वे के बाद सोलर पंप की क्षमता के अनुसार म.प्र. ऊर्जा विकास निगम की मांग के मुताबिक पोर्टल के माध्यम से देय होगी।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री मनु श्रीवास्तव, प्रबंध संचालक ऊर्जा विकास निगम श्री राजीव रंजन मीना तथा मुख्य अभियंता श्री भुवनेश कुमार पटेल भी मौजूद थे।