भोपाल। पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक ने मण्डल रेल प्रबंधक के सहित प्रमुख विभागाध्यक्षों के साथ भोपाल मण्डल के गुना, बीना जंक्शन रेल खण्ड का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने इस रेल खण्ड पर स्थित गुना, पीलीघटा, अशोकनगर एवं बीना स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, खानपान यूनिटों, आरक्षण कार्यालयों, बुकिंग कार्यालयों, यात्री प्रतिक्षालयों, शौचालयों, प्लेटफॉर्मो एवं सर्कुलेटिंग एरिया का गहन निरीक्षण किया। स्टेशनों की साफ-सफाई एवं चल रहे विकाय कार्यों एवं उनकी प्रगति का जायज़ा लिया। इसके साथ हीरेल खण्ड पर स्थित समपार फाटकों, रेल पुलो, रेलपथों, रेलों की संरक्षा से जुड़े यंत्रो, ओ.एच.ई. एवं सिगनल प्रणाली का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इन स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यो के प्रगति की जानकारी प्राप्त की एवं उनकी कार्य कुशलता और क्षमताओं को परखा।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।