लखनऊ। गोमती नगर विस्तार थाने में एक दिन पहले ही थाना प्रभारी की पोस्टिंग हुई और बीती रात मकदूमपुर में एलडीए के साइट ऑफिस का ताला तोड़कर उस पर पुलिस कंप्यूटर कक्ष की पेंटिंग करा दी गई। मंगलवार को जब यहां एलडीए कर्मचारी पहुंचे, तो वे दंग रह गए। जिसकी शिकायत प्राधिकरण के अधिकारियों व गोमती नगर विस्तार महासमिति से की गई। इसके बाद में पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय को पूरे मामले से अवगत कराया गया। जिसके बाद पुलिस ने एलडीए के अधिशासी अभियंता अवधेश तिवारी को कमरे की चाबी सौंप दी।एलडीए के गोमतीनगर विस्तार ऑफिस में पुलिस ने थाना गोमतीनगर विस्तार लिखवा दिया। एलडीए कर्मचारी ऑफिस पहुंचे, तब तक उनका ऑफिस थाना बन चुका था। पुलिस का ताला देख कर्मचारी बाहर ही बैठ गए। इस दौरान आला अधिकारियों से इस बात की शिकायत की गई। गोमती नगर विस्तार महासमिति के सचिव उमाशंकर दुबे ने बताया कि पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय से मामले की शिकायत करने के बाद हस्तक्षेप किया गया। पुलिस ने एलडीए के कमरे को खाली करा के चाबी दे दी।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।