लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव के निलंबित जिला अधिकारी (डीएम) देवेंद्र कुमार पांडे के खिलाफ दायर आरोपपत्र की जांच का आदेश आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को दिया है। डीएम के खिलाफ बेसिक शिक्षा विभाग के समग्र स्कूल अनुदान निधि के व्यय में कथित अनियमितताओं का आरोप है। मुख्यमंत्री ने डीएम को शनिवार को निलंबित कर दिया था। सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, देवेंद्र कुमार पांडे को लखनऊ आयुक्त द्वारा की गई जांच में वित्तीय अनियमितता में दोषी पाया गया था। शुरुआती जांच में उन्हें जिला में समग्र स्कूल अनुदान निधि के व्यय में और इससे संबद्ध विभिन्न कार्यक्रमों लागू करने में गलत निर्णय लेने के लिए जिम्मेदार पाया गया। प्रवक्ता ने बताया कि जांच में पाया गया कि योजना के तहत ज्यादातर वस्तुएं जौनपुर की एक कंपनी से मार्केट कीमतों से ज्यादा पर खरीदी गई थीं। उन्होंने कहा कि इन खरीदी गई वस्तुओं का स्तर भी निर्धारित मानकों से कम था। उन्होंने कहा कि कंपनी का वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के अंतर्गत पंजीकरण भी नहीं था। मामले में संलिप्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (डीबीएसए) को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों के लिए स्वेटर, खेल की किटें, फुटवियर, मोजे, किताबें, फर्निशिंग और अन्य वस्तुओं की खरीदारी में अनियमितता पाई गई थी। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि इस बीच कन्नौज के डीएम रवींद्र कुमार उन्नाव के नए डीएम होंगे।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।