लखनऊ। लखनऊ नगर निगम द्वारा शनिवार को आयोजित पुष्प प्रदर्शनी एवं चित्रकला प्रतियोगिता-2020 का उदघाटन मेयर संयुक्ता भाटिया ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर मेयर ने प्रदर्शनी में विभिन्न प्रजाति के फूलों का अवलोकन किया एवं कर्मचारियों के उत्कृष्ट काम की प्रशंसा भी की। मेयर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए, जिससे लखनऊ के सभी पार्कों में खूबसूरत फूल लगाने के लिए औरों को प्रेरित कर सकें। उन्होंने कहा कि लखनऊ के पार्कों का नगर निगम द्वारा सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त अर्चना द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त राकेश यादव, उद्यान अधिकारी गंगाराम गौतम, जोनल अधिकारी दिलीप श्रीवास्तव, अधिशाषी अभियंता मनीष अवस्थी, पार्षद शैलेन्द्र सिंह, पार्षद रजनीश गुप्ता, पार्षद राजेश मालवीय, पार्षद राघव राम तिवारी, पार्षद हरिश्चन्द्र लोधी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।