लखनऊ। राजधानी में कमिश्नरी तो लागू हो गई है, लेकिन ठगों के कहर बदस्तूर जारी हैं। एटीएम कार्ड क्लोनिंग व पेटीएम अकाउंट ब्लॉक करने का झांसा देकर ठगों ने विष विज्ञान अनुसंधान केंद्र के प्रोजेक्ट असिस्टेंट समेत 3 लोगों से डेढ़ लाख रुपए ठग लिए हैं। पीड़ितों ने वजीरगंज, गोमतीनगर और बाजारखाला कोतवाली में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
विराटखण्ड-3 निवासी अभिषेक कुमार वर्मा भारतीय विष विज्ञान अनुसंधान में प्रोजेक्ट असिस्टेंट हैं। बीते सोमवार की शाम उनके पास एक कॉल आई। फोनकर्ता ने कहा कि आपका पेटीएम ब्लॉक हो गया है। दोबारा चालू करने के लिए जालसाज ने एक एप डाउनलोड कराई। उसके बाद जालसाज ने उनके एसबीआई खाते से 70 हजार रुपए गायब कर दिए। अपने साथ ठगी होने पर पीड़ित अभिषेक ने वजीरगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, खरगापुर निवासी अनुपम शुक्ला के एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर ठगों ने 18 हजार रुपए खाते से निकाल लिए। इसके अलावा ऐशबाग पुरी लेबर कॉलोनी निवासी इन्दर पाल अरोड़ा से फोन कर्मी बन बात करने वाले ठगों ने 74 हजार रुपए ऐंठ लिए।