लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों में मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में शिवरात्रि के दिन मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। जिसको कारण फिर से ठंड की वापसी हो गई है। और लोगों को सुबह और रात में फिर से ठंड सताने लगी है। धूप निकलने के बाद लोगों ने गर्म कपड़े पहनना बंद कर दिए थे लेकिन अचानक मौसम के बदलने से फिर से लोगों को गर्म कपड़े पहनने पड़ रहे हैं। मौसम विभाग निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार अभी आगे कुछ दिन दिनों तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश के आसार हैं, जिससे मौसम में और ठंडक लौटेगी। मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले कुछ दिनों के लिए उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही अलर्ट जारी करते हुए उत्तर प्रदेश समेत बिहार, ओडिशा, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, उप हिमालय पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश के साथ ओले पड़ने का पूर्वानुमान बताया है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर 0 प्वाइंट 9 किलोमीटर पर मौजूद है। इसके साथ ही मध्य छत्तीसगढ़ में पूर्वी और साउथ सिस्टम के मिलन के कारण पूरे उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। हालांकि, इनसे सब्जी की फसल को भी नुकसान हो रहा है। ओला और बारिश से गेंहू और सब्जी के फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। लिहाजा सब्जियों की कीमतों में भी उछाल आएगा। शिवरात्रि से अचानक बदले मौसम के कारण जबरदस्त बारिश हुए। जिससे लोगों को फिर से ठंड का समना करना पड़ रहा है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी और तेज बारिश की संभावना है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।