सिरोंज । नगर में इन दिनों पागल कुत्तों से आमजन व छोटे बच्चे काफी परेषान है मगर नपा के जिम्मेदार अधिकारियों द्धारा कोई पहल नही की जा रही है जिससे कुत्तो को कुछ किया जाए । पागल कुत्तो से खुजली फैलने की आषंका बनी हुई है कुत्ते यहा वहां भटकते फिरते है और पागल कुत्ते आम जन को काटने दोडते है जैसे तैसे लोग पागल कुत्तो से बचाव कर पागल कुत्तों को भगाते है । मगर नगर पालिका द्धारा पागल कुत्तो का कुछ नही किया जा रहा है । कुत्तों से स्कूली छोटे बच्चे काफी परेषान है उन स्कूली बच्चों के माता पिता स्कूल खुद छोडकर आने को मजबूर है स्कूली बच्चे के माता पिता द्धारा बताया गया कि कुत्तो के डर से बच्चे पडने भी नही जाते है और काफी डरे हुए है जिससे हम बच्चो को कोचिंग व स्कूल हम खुद छोडकर आना पड रहा है । नागरिको ने मांग की है कि कुत्तो को षहर से बाहर किया जाए जिससे आमजन को कुत्तों से राहत मिल सके
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।