भोपाल। थाना अशोका गार्डन को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बदमाश चोरी का चंदन बेचने की फिराक में जेके रोड पर खड़े हैं सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में कार्यवाही करते हुए थाना अशोका गार्डन पुलिस ने तत्काल घेराबंदी करके पकड़ा तो पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम *राजा खां नि सीहोर, अनीस खां नि बिलखिरिया, रहीस खां नि गांधीनगर, गोलू नि वैरसिया, पहलवान नि गांधीनगर, मासूम नि बिलखिरिया* को मौके से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल ५८ किलो चंदन जिसका बाजार मूल्य करीब १०००००(एक लाख रुपए) है ।
आरोपीगणों द्वारा चंदन के अवैध कारोबार में शामिल अन्य साथियों के नाम बताए जो इरफान पुत्र पहलवान, इरफान पुत्र कल्लू नि गांधीनगर जो चंदन बेचने की व्यवस्था करते थे, नौशाद, अनीस निवासीगण सीहोर युसुफ, शाकिर निवासीगण कालापीपल शाजापुर इनका अवैध चंदन खरीदते थे । आरोपियों द्वारा कपड़ा फैक्ट्री बजरिया, शारदा विहार स्कूल रातीबड़ एवं शहर के अन्य स्थानों पर चंदन चोरी की बात स्वीकार की ।
इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सुधेश तिवारी के अतिरिक्त उपनि अनूप उइके, प्रआर पवन, आर अविनाश, प्रमोद, विवेक, बबलू, संतोष, महेंद्र, आनंद, राहुल, नंदू थाना अशोका गार्डन की सराहनीय भूमिका रही ।