नई दिल्ली: एयर इंडिया (Air India) ने भारतीय का एक बार फिर दिल जीत लिया है. सरकारी एयरलाइंस ने जापान में डायमंड प्रिंसेस क्रूज जहाज पर फंसे 119 भारतीय और पांच विदेशी नागरिकों के सुरक्षित निकाल लिया है. आज एयर इंडिया सभी नागरिकों को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने यह जानकारी दी. इससे ठीक पहले भारतीय सेना का विमान C17 ग्लोबमास्टर चीन से लगभग 112 भारतीयों और 36 विदेशी नागरिकों को लेकर तड़के सुबह 6.30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट में लैंड कर गया. यात्री इसके लिए एयर इंडिया को धन्यावाद दे रहे हैं. साथ ही विदेश मंत्री जयशंकर ने भी सरकारी एयरलाइंस का धन्यवाद किया है.
जयशंकर ने ट्वीट किया, "एयर इंडिया का विमान कोरोनावायरस के कारण जापान के डायमंड प्रिंसेस पर फंसे 119 भारतीयों और श्रीलंका, नेपाल, दक्षिण अफ्रीका और पेरू के पांच विदेशी नागरिकों को लेकर टोक्यो से चला विमान दिल्ली में लैंड हुआ है. जापानी प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गईं सुविधाओं के लिए आभार. एयर इंडिया को एक बार फिर धन्यवाद."