(जी.एन.एस) ता. 28
मुंबई
कोरोना वायरस और कमजोर ग्लोबल आर्थिक आंकड़ों का असर भारतीय शेयर बाजार पर भारी पड़ रहा है। हफ्ते के आखिरी दिन बाजार खुलते ही सेंसेक्स करीब 1304 अंक नीचे लुढ़क गया। बाजार की इस गिरावट से मिनटों में निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपए डूब गए। शुक्रवार के कारोबारी सत्र में बाजार की गिरावट से सेंसेक्स 17 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। 17 अक्टूबर के बाद सेंसेक्स में यह अबतक की सबसे बड़ी गिरावट है। सेंसेक्स 1044.17 प्वांट्स यानी 2.63 फीसदी टूटकर 38,701.49 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी 312 अंक यानी 2.68% लुढ़ककर 11,321.30 के स्तर पर ओपन हुआ। कोरोना वायरस के चलते सेंटीमेंट और बिगड़ गया है। दुनिया भर के शेयर बाजारों में हाहाकार मचा हुआ है।
गुरुवार को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,52,40,024.08 करोड़ रुपए था, जो आज के शुरुआती कारोबार में ही 4,67,513.34 करोड़ रुपए घटकर 1,47,72,510.74 करोड़ रुपए हो गया। कोरोना के कहर से बाजार बीते कुछ दिनों से सहमा हुआ है। जैसे जैसे कोरोना का डंक दुनिया में फैल रहा है, वैसे वैसे इक्विटी मार्केट की हालत खराब होती जा रही है। इसके अलावा खराब ग्लोबल सेंटीमेंट के चलते अमेरिका और एशियाई बाजारों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। ग्लोबल संकेतों की बात करें तो कोरोना वायरस के चलते सेंटीमेंट और बिगड़ गया है। गुरूवार को डाउ जोंस में 900 अंकों की बड़ी गिरावट रही। जिसका साफ असर भारतीय बाजार पर भी देखा जा रहा है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।