नरसिंहपुर। ग्राम पंचायत कोदसा में सहकारिता समिति मर्यादित नरसिंहपुर द्वितीय चरण की कर्ज माफी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 138 किसानों के एक लाख तक की कर्ज माफी के प्रमाण पत्र बाँटे गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मैथली शरण तिवारी प्रशासक जिला सहकारीकेंद्रीय मर्यादित बैंक कार्यक्रम की अध्यक्षता लाखन सिंह पटेल कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि के रूप में मधुसूदन पालीवाल प्रकाश पेठिया ठाकुर कपिल सिंह डीके गुप्ता प्रशासक सहकारी समिति अश्विनी तिवारी शाखा प्रबंधक करेली मनोहर हिंगडे शाखा प्रबंधक नरसिंहपुर जेपी दुबे कृषि विस्तार अधिकारी रामचरन पटेल समिति प्रबंधक कोदसा सुरेश रघुवंशी सुपरवायजर उपस्थित रहे कार्यक्रम का मंच संचालन प्रदेश प्रशिक्षक कांग्रेस सेवा दल इंजी. इंद्रेश शर्मा ने व आभार व्यक्त किया।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।