लखनऊः जिला युवा कल्याण अधिकारी ‘खेलो लखनऊ‘ के अन्तर्गत बालक/बालिकाओं की प्रथम चरण में दिनांकः 23 फरवरी, 2020 से जनपद के विकास खण्ड-मोहनलालगंज एवं बक्शी का तालाब की ग्राम पंचायतों में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हो चुका है, प्रतियोगिता दो आयु वर्ग क्रमशः 10 से 16 वर्ष तक जूनियर वर्ग एवं 17 से 30 वर्ष आयु सीनियर वर्ग में आयोजित की जा रही हैं। प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत स्तर, न्याय पंचायत स्तर, विकास खण्ड स्तर एवं जनपद स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन निम्न विधाओं में कराया जा रहा है-कबड्डी, खो-खो, वालीबाल एवं रस्साकशी तथा एथलेटिक्स में 100, 400 मीटर दौड़ तथा लम्बीकूद।
उक्त प्रतियोगिताओं में लगभम 26000 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है। विकास खण्ड-सरोजनीनगर एवं मोहनलालगंज में सबसे अधिक प्रतिभागी पंजीकृत हुए हैं। प्रथम चरण की ग्राम पंचायत स्तर की प्रतियोगिताएं दिनांक-24 फरवरी से 27 फरवरी के मध्य आयोजित की जा चुकी हैं।
द्वितीय चरण की प्रतियोगिताएं न्याय पंचायत स्तर पर दिनांक-29 फरवरी, 2020 से प्रारम्भ हुई हैं जिसमें ग्राम पंचायत स्तर की प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगें एवं न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी दिनांक-04 व 06 मार्च, 2020 को आयोजित होने वाली विकास खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगें तथा विकास खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी दिनांक-14 मार्च, 2020 को आयोजित जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगें।
दिनांक-29 फरवरी, 2020 को विकास खण्ड-मोहनलालगंज, बक्शी का तालाब, मलिहाबाद एवं सरोजनीनगर की न्याय पंचायमतों पर प्रतिभाग किया विकास खण्ड-मोहनलालगंज की न्याय पंचायत जबरौली एवं मऊ विकास खण्ड-मलिहाबाद की न्याय पंचायत-गढ़ी संजर खाॅ विकास खण्ड-बी0के0टी0 की न्याय पंचायत-अस्ती एवं विकास खण्ड-सरोजनीनगर की न्याय पंचायत-बिजनौर सहित अन्य न्याय पंचायतों में खेलकूद के आयोजन से संबंधित सूचनाऐं एवं फोटोग्राफ्स प्राप्त हो रहे हैं। खण्ड विकास अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी के विशेष सहयोग एवं प्रयास से प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन कराया जा रहा है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।