केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को बंगाल सरकार से केंद्र की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) योजना में शामिल होने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इस योजना को लागू हुए एक साल पूरा हो गया है लेकिन बंगाल अब तक इसमें शामिल नहीं हुआ है। बंगाल को छोड़कर अन्य सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने पीएम किसान योजना को लागू किया है। देश में अभी तक इस योजना का लाभ 8.45 करोड़ किसानों को मिल चुका है जबकि लक्ष्य 14 करोड़ किसानों को इसका लाभ देने का है। इस योजना के क्रियान्वयन के एक साल पूरे होने के मौके पर कृषि मंत्री ने नई दिल्ली में पीएम किसान मोबाइल एप भी लांच किया। तोमर ने कहा, ‘बंगाल अभी भी इस योजना में शामिल नहीं हुआ है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।