भोपाल। केऔसु बल. इकाई भेल" alt="" aria-hidden="true" /> द्वारा 19 फरवरी से 24 फरवरी 2020 तक स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया भोपाल एवं मध्य प्रदेश शूटिंग एकेडमी के मैदान में प्रधान आरक्षक/खेल के लिए भर्ती प्रक्रिया संपन्न की गई । इस प्रक्रिया में देश भर से कुल 1522 अभ्यर्थियों ने एथेलेटिक्स एवं 228 अभ्यर्थियों ने शूटिंग में हिस्सा लिया। अभ्यर्थियों के शारीरिक तथा दस्तावेजों की जांच के उपरांत एथेलेटिक्स एवं शूटिंग के विभिन्न इवेंट्स जैसे दौड़,गोला फेंक, भाला फेंक, शूटिंग आदि का ट्रायल एवं प्रोफिशिएंसी टेस्ट लिया गया।
उक्त टेस्ट में कुल 33 एथेलेटिक्स के तथा 14 शूटिंग के खिलाडि़यों को विभिन्न स्पर्धाओं में चयन किया गया। चयनित खिलाडियों का मेडिकल परीक्षण होने के उपरांत उन्हें सी आई एस एफ की एथेलेटिक्स तथा शूटिंग टीम में शामिल किया जाएगा। उक्त भर्ती प्रक्रिया में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया भोपाल के कोच सुरेन्द्र पाल एवं उनकी टीम तथा मध्य प्रदेश शूटिंग एकेडमी के कोच श्री जयवर्धन, सहायक निदेशक शिप्रा श्रीवास्तव , भेल प्रबंधन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम , जे पी हॉस्पिटल का भरपूर सहयोग रहा। केऔसुबल के उप महानिरीक्षक सौगत रॉय, वरिष्ट कमांडेंट वर्तुल सिंह एवं सीआईएस.एफ. के अन्य अधिकारियों बल सदस्यों तथा कोच की कड़ी मेहनत के फलस्वरूप उक्त भर्ती प्रक्रिया का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।