स्वराज संस्थान द्वारा विधायक विश्राम गृह परिसर स्थित शहीद भवन में 20 फरवरी को शाम 6.30 बजे कबीर महोत्सव मनाया जाएगा। इस मौके पर मुम्बई के श्रुतीन्द्र कटागड़े कबीर गायन और युजी नकागवा तथा पुणे की श्रुति विश्वनाथ कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। नई दिल्ली के मंजिल मिस्टिक्स समूह द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।
TAGS:
कथा / कहानियां
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।