" alt="" aria-hidden="true" />
भोपाल। निशातपुरा रेलवे क्रोसिंग देर रात को एक कार डिवाइडर से टकराई जिसमे कार को काफी नुकसान हुआ है कार में बैठे लोगों को मामूली चोंट आई है । निशातपुरा रेलवे क्रोसिंग पर किसी की नज़र नही पड़ती यह आये दिन डिवाइडर की वजह से एक्सीडेंट होते रहते हैं डिवाइडर रात में किसी को दिखाई नही देते डिवाइडर ओर कोई निशान भी नही जिसकी वजह से एक्सीडेंट होते है। कभी तो लोगो की जान को भी खतरा होजाता है। आये दिन यहाँ ओर ट्रक भी पलट जाते है मंडी पास है होने की वजह से यह ट्रक ओर बड़ी गाड़िया आती है । रोड पर डिवाइडर पर कोई निशान न होने की वजह से यहां अक्सर एक्सीडेंट हो जाते है और अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।