(जी.एन.एस) ता. 28
दुबई
नोवाक जोकोविच ने कारेन काचनोव को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराकर दुबई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश करने के साथ ही सुनिश्चित किया कि अभी उनकी नंबर एक रैंकिंग बरकरार रहेगी। जोकोविच ने 2020 के अपने रिकार्ड को 16-0 पर पहुंचा दिया है। वह सेमीफाइनल में गेल मोनफिल्स से भिड़ेंगे जिनके खिलाफ उनका रिकार्ड 16-0 है। मोनफिल्स भी हालांकि अच्छी फार्म में चल रहे हैं और उन्होंने पिछले 12 मैच जीते हैं। उन्होंने फ्रांस के रिचर्ड गास्केट को 6-3, 6-3 से पराजित किया। दूसरी वरीयता प्राप्त स्टेफनोस सिटसिपास ने यान लेनार्ड स्ट्रफ के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बाद 4-6, 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की। उनका मुकाबला अब ब्रिटेन के डेनियल इवान्स से होगा जिन्होंने नंबर छह आंद्रे रूबलेव को 6-2, 7-6 (9) से हराया।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।