अलीराजपुर में चिकित्सा शिक्षा, आयुष एवं संस्कृति मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ एवं नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण एवं पर्यटन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने 91.93 लाख रूपये की लागत से नव-निर्मित आयुष कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर 40 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले आयुष विंग भवन का भूमि-पूजन भी किया।
डॉ. साधौ ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के प्रत्येक वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार धरातल पर योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिये लगातार काम कर रही है, जिसके सकारात्मक परिणाम नजर आने लगे हैं। उन्होंने कहा आयुष चिकित्सा पद्धति पुरातन है। उन्होंने कहा आयुष विभाग के माध्मम से पंच कर्म हेतु 40 लाख रूपये की लागत से आयुष पंचकर्म भवन और उपकरणों की स्थापना से क्षेत्रवासियों को पंच कर्म की बेहतर सेवाओं का लाभ मिलेगा।
नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण एवं पर्यटन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने कहा क्षेत्र के विकास के लिये प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है। आमजन को आयुष विभाग की बेहतर सेवाएँ मिलेंगी। क्षेत्रवासियों को आयुष स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ने और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।