जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने सबरहद गांव के पास 50 किग्रा प्रतिबंधित मांस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा भाग निकला। मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक सितलूराम ने हमराहियों के साथ गांव की सीमा पर घेराबंदी कर ली। कुछ ही देर बाद बाइक पर बोरा लादकर दो संदिग्ध युवक शाहगंज की तरफ जाते नजर आये। रुकने का संकेत देने पर दोनों भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर एक को बोरा सहित दबोच लिया जबकि दूसरा फरार हो गया। तलाशी में बोरे से 50 किग्रा प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपित समसुद्दीन उर्फ शमशाद निवासी बकुची शाहगंज का पुलिस ने चालान कर दिया। पूछताछ के दौरान उसने अपने फरार साथी तस्कर का नाम कलीम निवासी सबरहद बताया। आरोपित का चालान कर पुलिस दूसरे की तलाश में जुटी है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।