भोपाल । कलेक्टर तरूण पिथोड़े ने सभी विभागों को जनहित से संबंधित सभी शिकायतों एवं मुद्धे जनअधिकार, सीएम हेल्पलाईन और जन शिकायतों का अपेक्षा अनुरूप निराकरण न करने पर सीएमएचओ, पशुपालन, डीडीए, लोक निर्माण विभाग, वन, ऊर्जा, टा्राईबल एवं जनजाति, खाद्य विभाग को कार्यशैली में सुधार करने की हिदायत दी। समयावधि बैठक में कोषालय विभाग से कोई अधिकारी उपस्थित न होने पर कलेक्टर श्री पिथोड़े ने नाराजगी व्यक्त की और जो अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं थे उन्हें आज शाम 5 बजे तक समक्ष में उपस्थित होने के निर्देश दिए । कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अगली बार से समय सीमा की बैठक में उपस्थित नहीं होने वाले अधिकारियों के आधे दिन का वेतन काटा जाये ।
जन अधिकार से संबंधित प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करने एवं
आमजन को संतुष्ट करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए । बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी सतीश कुमार एस, अपर कलेक्टर, एसडीएम सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।