भोपाल। जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाएं जाने के बाद भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा नेहरू युवा केंद्र संगठन के माध्यम से देशभर के युवाओं को कश्मीर की यथास्थिति, पर्यटन एवं शैक्षणिक महत्व के स्थलों की यात्रा, सांस्कृतिक वैविध्य से परिचित कराने , शांति समरसता एवं राष्ट्रीय एकता के लिए विमर्श हेतु राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन श्रीनगर में 4 मार्च से 8 मार्च तक किया जा रहा है। मध्यप्रदेश के दल का नेतृत्व विभिन्न राज्य एवं राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित तामोट के शुभम चौहान करेंगे। आयोजन हेतु भारत सरकार द्वारा विभिन्न राज्यों में नेहरू युवा केन्द्र संगठन के माध्यम यूथ लीडर, विभिन्न विधाओं में श्रेष्ठ कलाकार सहित 200 युवा सहभागिता कर रहे हैं। चयन होने पर नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक डॉ सुरेंद्र शुक्ला ने बधाई व शुभकामनाएं दी। दल का नेतृत्व कर रहे शुभम चौहान ने बताया कि हम इस यात्रा के दौरान कश्मीरी संस्कृति, वहां के खान-पान,रहन-सहन,जीवन पद्धति एवं पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर अध्ययन करेंगे। जब हम उन स्थानों पर जाकर भ्रमण करते हैं तो वहां कि यथास्थिति से परिचित होते। यह पहला अवसर है जब मध्यप्रदेश का 20 सदस्यीय दल इस यात्रा पर श्रीनगर जाएगा।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।