चौकस रही पुलिस व्यवस्था, जबरन दुकान बंद कराने पर रही नजर
नौगांव। आरक्षण को मौलिक अधिकार से हटाने ओर सीएए, एनआरसी, एनपीआर के विरोध में भीम आर्मी ने आज मुस्लिम समुदाय के साथ मिलकर भारत बंद आह्वान को लेकर नौगांव बंद करने का आह्वान किया जो फ्लॉप साबित हुआ। पुलिस ने पहले से व्यवस्था कर ली थी ताकि किसी भी दुकानदार के साथ जोर जबरदस्ती न हो और यह बंद शांति पूर्वक हो।
भीम आर्मी एकता मिशन के समस्त एसट, एएसटी, ओबीसी के अलावा अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय और बहुजन समाज के समस्त सामाजिक संगठन आरक्षण को मौलिक अधिकार से हटाने और सीएए, एनआरसी, एनपीआर के विरोध में सुबह 11 बजे हाथों में तिरंगा और विरोध की तख्तियां लेकर नौगांव बंद करने का आह्वान करते हुए निकले हालांकि पुलिस और प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया था कि किसी भी दुकानदार से जोर जबरदस्ती नहीं होगी अगर वह स्वेच्छा से अपना प्रतिष्ठान बंद करता है तो ठीक है। रैली हल्लू कॉलौनी के समीप से शुरू हुई। एहतियात के तौर पर एसडीएम बीबी गंगेले, तहसीलदार बीपी सिंह पहले से ही रैली पर नजर रखे हुये थे। एसडीओपी श्रीनाथ सिंह बघेल ओर थाना प्रभारी बीएन शर्मा ने किसी भी प्रकार की कोई भी विवादित स्थिति न हो इसलिए पुलिस लाइन, गढ़ीमलहरा, अलीपुरा, हरपालपुर से पुलिसबल के अलावा रिजर्व बल और वज्र वाहन बुला लिया था। रैली शुरू होते ही चौकस पुलिस बल साथ में चलता रहा। हालांकि भीम आर्मी के कुछ युवाओं ने कहीं-कहीं जोर जबरदस्ती से दुकान बंद कराने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उनको हिदायत दे दी। हालांकि मुस्लिम समुदाय के अधिकांश लोग अपने प्रतिष्ठान खोले रहे और अन्य दुकानदार भी अपनी दुकान खोले रहे। जिससे भीम आर्मी का बाजार बंद आह्वान फलाप नजर आया।