सिरोंज। गुरूवार को हिन्दू जागरण मंच द्वारा चन्द्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि मनाई गई। जिसमें सदस्यगणो ने आजाद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्वलित किया। वही आजाद के जीवन चरित्र को भी याद कर उनके मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया। इस दौरान अध्यक्ष कुलदीप जैन, शरद यादव, राहुल षर्मा, नीरज मालवीय, राहुल जैन, नीरज खरे, गोपल प्रजापति, मिथुन कुशवाह, सुमित, रजक, दीपेश आदि मौजूद थे।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।