भोपाल। अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय में शुक्रवार को विद्या परिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक में परिषद के सदस्यों के सामने कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई। हिंदी विश्वविद्यालय प्रदेश में निजी संस्थाओं से एमओयू कर स्टडी सेंटर की स्थापना करेगा। इन सेंटरों में एडमिशन लेने वाले छात्रों की परीक्षाएं और मॉनिटिरिंग की जिम्मेवारी विश्वविद्यालय की होगी। बैठक में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे कौशल विकास के पाठ्यक्रम पर भी सहमति बनी। रोजगारोन्मुखी स्किल डेव्लपमेंट कोर्स विश्वविद्यालय के स्टडी सेंटर में संचालित किये जायेंगे। हिंदी विश्वविद्यालय की ग्राम मुगालिया कोट में नवनिर्मित बिल्डिंग में शिफ्टिंग की भी सहमति कार्य परिषद् की बैठक में हुई। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विजय सिंह के मुताबिक सीपीए द्वारा यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग बनाई जा रही है। जिसका काम पूरा होते ही विश्वविद्यालय को शिफ्ट किया जायेगा। कार्य परिषद् की बैठक में कॅरियर काउंसिलिंग सेंटर खोलने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित हुआ। काउंसिलिंग सेंटर में राज्य और अखिल भारतीय स्तर पर होने वाली बैंक, रेलवे की परीक्षा की तैयारी विषय विशेषज्ञ करवाएंगे।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।