हरदोई। बोर्ड परीक्षा 2020 हेतु नियुक्त स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की प्रथम पाली में उपस्थिति के सम्बन्ध में जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा परीक्षा केन्द्रवार उनके मोबाइल नम्बर से जानकारी करायी गयी, जिसमें आर0आर0इंटर कालेज, हरदोई के स्टेटिक मजिस्टेªट अव0अभि0ग्रा0वि0अभि0 को नम्बर गलत मिला, ग्रामोदय इ0का0डिघिया-खेरिया के स्टेटिक मजिस्ट्रेट वन विद, हरदोई रेंज लखनऊ में थे, ग्रामीण शिशु शिक्षा नि0इंका0 खुमारीपुर के स्टेटिक मजिस्टेªट वन विद, हरदोई रेंज का फोन नही उठा, विद्यापीठ इं0का0 बावन के स्टेटिक मजिस्टेªट अव0अभि0सिविल लो0नि0वि0 राजीव कुमार का फोन नहीं लगा, आदर्श इं0का0 थमरवा के स्टेटिक मजिस्टेªट सहायक विकास अधिकारी हरियावां संजीव मिश्रा का फोन नहीं लगा, अनिल पब्लिक इं0का0 गद्दीपुरवा सिकन्दरपुर के स्टेटिक मजिस्टेªट अ0अभि0पीएमजीएसवाई आकाश गुप्ता का फोन नहीं मिला, श्री झम्मन लाल इंका0 पुष्पताली के स्टेटिक मजिस्टेªट, स0अभि0जलनिगम कुलदीप शाहू का फोन नहीं लगा, राजकीय बालिका इं0का0 सण्डीला के स्टेटिक मजिस्ट्रेट, अपर जिला सहकारी अधिकारी रामसमुझ वर्मा का फोन नहीं उठा, जनता इं0का0 भरावन के स्टेटिक मजिस्टेªट अ0अभि0ग्रा0अभि0वि0 चन्द्रिका प्रसाद का नम्बर गलत मिला, वीवीएम इंका0 भरावन के स्टेटिक मजिस्टेªट, सहायक विकास अधिकारी सण्डीला अनुराग गौतम का फोन नही लगा, अटल बिहारी इंका0 ढिकुन्नी के स्टेटिक मजिस्टेªट, मण्डी निरीक्षक सण्डीला वेद प्रकाश गुप्ता का फोन नहीं उठा, दयाशंकर पब्लिक स्कूल जगसरा के स्टेटिक मजिस्टेªट बा0 वि0परि0अधिकारी भरावन इन्दूलता का फोन नहीं लगा, जनता इंका0 कछौना के स्टेटिक मजिस्टेªट, बा0वि0 परि0 अधिकारी सण्डीला रामभवन वर्मा का फोन सुईच आफ मिला, जगन्नाथ सिंह इंका0 कटियामऊ के स्टेटिक मजिस्टेªट अ0अभि0ग्रा0अभि0वि0 विवेक पाण्डेय का फोन नहीं लगा, सुभाष चन्द्र बोस उ0मा0वि0 हरियापुर कटियारी के स्टेटिक मजिस्टेªट एडीओ पंचायत हरपालपुर हरि नरायन पाण्डेय का फोन नहीं उठा, दुर्गाप्रसाद इंकाव खसौरा के स्टेटिक मजिस्टेªट सहायक विकास अधिकारी हरपालपुर सूर्यप्रकाश का फोन नहीं लगा, डा0राममनोहर लो0बा0इ0का0 हरपालपुर के स्टेटिक मजिस्टेªट, अव0अभि0 जल निगम रंजीत कुमार सिंह का फोन बन्द मिला, विजय शंकर इं0का0 हरपालपुर के स्टेटिक मजिस्टेªट अव0अभि0जलनिगम सौरभ उपाध्याय का फोन नहीं लगा, जे0के0जे0 इं0का0 चैसार के स्टेटिक मजिस्टेªट, अ0अभि0ग्रा0अभि0वि0 विजय शर्मा एवं महात्मा गांधी इं0का0 पलिया के स्टेटिक मजिस्टेªट, अ0अभि0ग्रा0अभि0वि0 जितेन्द्र सिसोदिया का फोन नहीं उठा। स्टेटिक मजिस्ट्रेटों के फोन न उठाने एवं अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में फोन न उठाने एवं अनुपस्थित रहने वाले उक्त समस्त स्टेटिक मजिस्टेªटों का वेतन रोकने के साथ विभागीय कार्यवाही की जायेगी।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।