हरदोई कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाये जा रहे किसान जनजागरण कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र में आवारा पशुओँ के फसल चरने और छुट्टा पशुओं से पीड़ित किसानों के लिए रखवाली भत्ता की मांग की है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इदरीस वारसी द्वरा क्षेत्रीय विधायक को सम्बोधित ज्ञापन ने कहा गया है कि प्रदेश में आवारा गोवंश किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं और प्रदेश सरकार गोवंश संरक्षण के नाम पर खानापूरी कर रही है। उन्होंने कहा कि जब तक गौशालाओं का प्रबंध नहीं होता तब तक पीड़ित किसानों को रखवाली भत्ता दिया जाए। ग्यारह सूत्री ज्ञापन में कहा गया है।कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं पर ध्यान दे। सरकार से किसान आयोग बनाने की मांग करते हुए कहा गया है कि प्रदेश सरकार नई किसान नीति बनाकर किसानों के लिए विशेष बजट का प्रावधान करे और किसान आयोग का अविलम्ब गठन करे, जिससे किसानों को राहत मिल सके।इस अवसर पर प्रदेश कोंग्रेस कमेटी के जिलामहासचिव महताब अहमद,मुरारी लाल,नसीम वारसी,मसीह उद्दीन आदि उपस्थित रहे।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।