संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने रविन्द्र भवन में सद्गुरू कबीर महोत्सव का शुभारंभ करते हुए कहा कि कबीर हर युग में प्रासंगिक रहेंगे। उन्होने अपने भजन और जीवन शैली से समाज को जीवन की सच्चाइयों से अवगत कराया। डॉ. साधौ ने कहा कि संत कबीर की वाणी और भजन जीवन में हर कदम पर वास्तविकता का अहसास कराते हैं।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।