मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को बिनौलातेल खली की कीमत 21 रुपये की तेजी के साथ 1,624 रुपये प्रति क्विन्टल हो गयी। एनसीडीईएक्स में बिनौलातेल खली के मार्च माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 21 रुपये अथवा 1.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,631 रुपये प्रति क्विन्टल हो गयी जिसमें 89,630 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार, बिनौलातेल खली के अप्रैल माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 20 रुपये अथवा 1.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,654 रुपये प्रति क्विन्टल हो गयी जिसमें 28,290 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि पशुचारा निर्माता कंपनियों की बढ़ती मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने के कारण मुख्यत: यहां बिनौलातेल खली वायदा कीमतों में तेजी आई।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।