गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एसटीएफ को एक बड़ी कामयाबी मिली है। उन्होंने पश्चिमी यूपी विख्यात अपराधी देवेंद्र यादव पिता घनश्याम सिंह यादव को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इस बदमाश पर पचास हजार का इनाम था। देवेंद्र कापावली पोस्ट नारखी जनपद फिरोजाबाद का रहने वाला है। इस पर हत्या और हत्या के प्रयास के कई मामले दर्ज हैं। यह बदमाश साल 2019 से गोरखपुर और महाराजगंज में रहकर फरारी काट रहा था। पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही ने मुखबिर की सूचना पर देवेंद्र को कैंट थाना के कौवा बाग अंडर पास के घेर लिया। पुलिस को देखते ही देवेंद्र ने फायरिंग कर भागने की नाकाम कोशिश करने लगा लेकिन एसटीएफ की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा व दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।