छिंदवाड़ा। जिले की" alt="" aria-hidden="true" />
" alt="" aria-hidden="true" />
तामिया तहसील के अंतर्गत आने वाला गांव लहगडुआ आ जहां विगत रात्रि में गौ तस्करों ने लहंगाडुआ के घने जंगल में 30 नग मृत जानवर फेंक कर फरार हो चुके हैं,। इस घटना की जानकारी गांव के ही कोटवार ने तामिया थाने में दी घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम निरहुआ के गांव के घने जंगल के बीच जा पहुंचे जांच करने पर ज्ञात हुआ है कि गौ तस्कर परिवहन करने वाले अज्ञात आरोपी ने मृत जानवर जंगल में फेंक कर फरार हो चुके हैं । पुलिस आसपास के गांव के रहने वालों से पूछताछ शुरू कर दी है ।जानकारी ली जा रहा है कि किस वाहन से लाकर यह मृत जानवर यहां फेंके गये हैं, साथ ही यह जानवर कहां से और क्यों ले जाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने मृत जानवरों का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार कर दिया है, साथ ही तामिया थाने में फरार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है पुलिस आपको बता दें कि मटकुली गोटेगांव चावल पानी झिरपा स्थानों से अधिकतर गौ तस्कर महाराष्ट्र सौसर पांडुरना नागपुर के लिए किया जाता है। इसके पहले भी पुलिस ने गौ तस्कर परिवहन करने वाले पर आरोपियों को कई बार धरपकड़ की साथ ही वाहन भी जब किया उसके पश्चात भी गो परिवहन पर आज भी रोक नहीं लग पाई है।
गौ तस्करों ने फेंका 30 मृत जानवरों को लहंगडुआ के जंगल मेंं, पुलिस ने किया अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।