एटा । साइबर अपराध के शातिरों ने जिले में दो महिलाओं के खाते से 1.55 लाख की रकम पार कर ली। इनमें एक महिला का एटीएम बदलकर 50 हजार की रकम निकाली गईहै। वहीं, दूसरी महिला के खाते से करीब 65 हजार रुपए निकाले गए। शनिवार को पुलिस ने दोनों मामले दर्ज किए। राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी थानाक्षेत्र निवासी सुमित्रादेवी का कहना है कि वह बीते जनवरी माह में एटा के शारदा मैरिज होम में एक शादी समारोह में आई थीं। इस दौरान किसी शातिर शख्स ने उनका एटीएम बदल लिया तथा 28 जनवरी व 31 जनवरी के मध्य उसके खाते से 50 हजार रुपए निकाल लिए थे। महिला द्वारा मामले की जानकारी होने पर एटा आकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। वहीं, कोतवाली नगर क्षेत्र के इस्लामनगर निवासी अनम जहां का आरोप है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके बैंक ऑफ बड़ौदा की एटा शाखा के खाते से एक बार में 10 हजार व दूसरी बार में करीब 55 हजार रुपए निकाल लिए हैं। कोतवाली नगर पुलिस दोनों मामलों में छानबीन कर रही है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।